Monday, May 25, 2009

और अब तहरीक समाजी इन्साफ


1 comment:

Admin said...

............................
समाजी इन्साफ कान्फ्रेन्स, नइ दिल्ली
पापुलर फ्रन्ट आफ इण्डिया की जानिब से समाजी इन्साफ कान्फ्रेन्स 26 व 27 नवम्बर 2011 (रामलीला मैदान, नइ दिल्ली) में मुनअक्कद की जायेगी, जिसमें मुल्क के मशहूर, दानिशवर (बुद्धजिीवी), इन्तेहा पसन्द, सहाफी (जनलिस्ट), बराबराना हुकूक और समाजी इन्साफ पर अपने कमती ख्यालात का इजहार करेंगे।
इस कान्फ्रेन्स के रूहे रवाँ जनाब इ. एम. अब्दुरहमान साहब (चेयरमैन) अपने ख्यालात समाजी इन्साफ और बराबराना हुकूक अम्नो-अमान के दायरे में हर ख्सो आम तक पहुँचायेंगे।
आज हमारा मुल्क एक ख्तरनाक दौर से गुजर रहा है। जैसे- भ्रष्टाचार और कम्यूनल फासिज्म, इम्पिरियलिज्म, दलित और माइनरिटीज के इन्सानी और समाजी हुकूक को कुचला जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि अवाम को समाजी हुकूक और इन्साफ हासिल करने के लिए बैदार किया जाए।
प्रोग्राम की सुिख्याँ :-
1. पूरे मुल्क से आए हुए डेलिगेट्स का ख्र मकदम और एहतेमाम।
2. 26 नवम्बर, 2011 सुबह 9:30 बरोज सनीचर झण्डा लहराकर कान्फ्रेन्स का आगाज किया जायेगा।
3. सुबह 10:30 बजे मिल्ली कन्वेन्शन की शुरूआत होगी, जिसमें मन्दरजा-जैल मेहमानख्ताब करेंगे।
(1) जनाब कमाल फारूक साहब एडवोकेट
(2) जनाब जफरयाब जिलानी साहब
(3) जनाब शोएब इकबाल साहब
(4) डा. जफर-उल-इस्लाम साहब
और मुख्तलिफ मेहमान मुस्तकबिल में एम्पावरमेन्ट के लिए अपने ख्यालात का इजहार करेंगे।
दोपहर 2.00 बजे ’’नेशनल सेमिनार’’ इन्सानी हुकूक और इन्साफ पर पेपर पढ़े जायेंगे।
1. जनाब प्रोफेसर एस. ए. आर. गीलानी सा.
2. मिस कविता श्रीवास्तव
3. जनाब डा. उदित राज सा.
4. जनाब डा. शम्सुल इस्लाम
5. जनाब एन. पी. चेक्कुट्टी
6. जनाब डा. सुरेश खेरनार
और मुख्तलिफ मेहमान अपने ख्यालात का इजहार करेंगे।
27 नवम्बर दोपहर 1:00 से सांयकाल 5:00 बजे नेशनल सेमिनार
मोअिज्जज मेहमान अपने बेशकमती ख्यालात का इजहार करेंगे:-
1. मुलायम सिंह यादव
2. रामविलास पासवान
3. आस्कर फनाडिस
4. जनाब अजीज बनी
5. सय्यद शहाबुद्दीन सा.
6. मौलाना मोहम्मद असरारूल हक कसमी सा.
7. महन्त आचाय सत्येन्द्र दास महाराज वगैरह..........
और पापुलर फ्रन्ट के नेशनल लीडस अवाम से खिताब करेंगे। साथ ही साथ
(हम कदम) नाम से एक प्रदशनी का एहतेमाम किया गया है, जिसमें पसमान्दा लोगों के हुनर का मुजहिरा किया जायेगा, जो 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक दोपहर 3:00 बजे से राित्र 9:00 बजे तक जारी रहेगा और 26 नवम्बर बरोज सनीचर शाम मुख्तलिफ राज्यों से आए लोग एक कल्चरल प्रोग्राम पेश करेंगे।
इस तारीख् समाजी इन्साफ मुहिम को हर खसो आम तक पहुँचाने के लिए थियेटर ग्रुप, मोबाइल विडियोज का अहम रोल है, जिन्होंने इस तारीख मुहिम को पूरे मुल्क में पहुँचाया है।
1. लोगों में बेदारी
2. सेमिनास
3. कन्वेन्शंस
4. स्ट्रीट कानर मीटिंग्स में अवाम को होशियार किया है।
जो ताकतें हमारे मुल्क के इत्तेहाद को खतरे में डाल रही हैं, उनकी तरफ से होशियार किया गया है।
इस कान्फ्रेन्स का मकसद हर खस व आम को अपने हुकूक अम्नो अमान से हासिल करने की एक मुहिम है।
पापूलर फ्रन्ट माज में मुख्तलिफ कान्फ्रेन्स समाजी बराबराना इन्साफ और हुकूक के लिए कर चुके हैं, जिसमे:-
1. एम्पावर इण्डिया कान्फ्रेन्स - 2007 (बैंगलोर)
2. नेशनल पालिटिकल कान्फ्रेन्स - 2009 (कालिकट)
हिन्दुस्तान की तारीख् में इन्सानी समाजी और जम्हूरी हुकूक के तहफ्फुज की जंग में एक अहम् कदम उठाया।
प्रेस कान्फ्रेन्स
1. जनाब इ. एम. अब्दुरहमान सा. (चेयरमैन, पापुलर फ्रन्ट आफ इण्डिया)
2. जनाब के. एम. शरीफ सा. (जनरल सैक्रेटरी, पापुलर फ्रन्ट आफ इण्डिया )
3. जनाब मो. अली जिन्ना सा. (जनरल कन्वीनर एस. जे. सी. आगेनाइजिंग कमेटी)
4. जनाब अनीस अहमद (मीडिया रिलेशन्स इन्चाज)